** नवरात्र विशेष / 4
प्रयाग के सुप्रसिद्ध चमत्कारिक सिद्ध पीठ देवी मंदिर
**मुट्ठीगंज का काली मंदिर**
यज्ञतीर्थ प्रयाग के व्यापारिक क्षेत्र मुट्ठीगंज में लगभग 300 बरस पुराना माँ काली मंदिर लोकप्रियता के शिखर पर प्राण प्रतिष्ठित है । मंदिर के निर्माण का समय सन 1860 बताया जाता है । इस बारबारी में मां काली अपने अत्यंत सुंदर स्वरूप में विराजमान् है । यहाहं चमकदार काले पत्थर की बनी मां काली की प्रतिमा ममता दया और करुणा की भक्तों को सम्मोहित करनेवाली मनमोहिनी प्रतिमा है । यह प्रतिमा इतनी जागृत है कि इसकी ओर देखने पर मां की आंखें हलचल करती हुई प्रतीत होती है । मंदिर का विशाल परिसर मां के पूजन-अर्चन से गमकता रहता है । वर्ष भर मां काली के भक्त दूर दूर से दर्शन के लिए आते है ।ं काली मां का आशीर्वाद भक्तों पर सिद्ध है । यहां मां के चरणों में इच्छा व्यक्त कर देने के बाद उसके पूर्ण होने पर कोई संदेह नहीं रह जाता । सुबह शाम विधि विधान के साथ काली मां का भक्त पूजन-अर्चन करते है और उनका भोग चढ़ता है । बंगाली समाज के लिए तो मां काली का यह सिद्ध पीठ किसी तीर्थ से कम नहीं है । हजारों लोग ऐसे हैं जो प्रतिदिन मां के चरणों में अपना मस्तक टेकनेे के लिए आते हैं। इस सिद्धपीठ में कला और संस्कृति के उत्थान के लिए अनेक धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं । इस मंदिर में बलि भी चढ़ाई जाती है जिसके लिए एक अलग स्थान बना दिया गया है । बड़ी बात यह है कि इस मंदिर में सभी धर्मों के लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं ।
**प्रस्तुति / अजामिल
सभी चित्र/ **विकास चौहान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें