आज मेरे नाती पू पू घर आए थे जितनी देर घर पर रहे उतनी देर गर्मी की वजह से उन्हें बर्थडे सूट में ही रखा गया बहुत खुश रहे मुझे लगता है कि किसी भी बच्चे का जन्म परिवार में किसी भी बच्चे का होना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है एक भरोसा है कि यह दुनिया अभी सही सलामत रहेगी हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम बच्चों के लिए बहुत खूबसूरत दुनिया सुरक्षित छोड़ें हमारे बच्चों का भावी घर यह दुनिया बहुत सुंदर होनी चाहिए ।
विचार बिंदु और फोटो अजामिल
शुक्रवार, 25 मई 2018
पू पू का आना
सोमवार, 21 मई 2018
मेरा कमरा
मेरा कमर
यह मेरा छोटा सा कमरा है यह कमरा आज मेरे पास है कल होगा या नहीं मैं नहीं जानता पर यह कमरा आज मुझे बहुत प्रिय है थक हार कर मैं इसी कमरे मैं आकर शांति महसूस करता हूं यह कमरा मुझे रचनात्मक ऊर्जा देता है इस कमरे में मेरे पास बहुत सी किताबें हैं जो मेरे अकेलेपन की साथी है मध्यम वर्गीय परिवारों में आज यह मुमकिन नहीं है कि सबको उसके समा जाने के लिए एक कोना किया जा सके किराए के मकानों मैं तो यह लगभग नामुमकिन है पर मैं भाग्यशाली हूं मेरे पास यह छोटा सा कमरा है मेरी छोटी-छोटी आकांक्षाओं और सपनों को समेटे हुए।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)