शनिवार, 8 सितंबर 2018

फाइबर के गमले बागीचे को मिला एक नया अंदाज

बाजार में आ गए
फाइबर के रंग बिरंगे गमले
इन दिनों बाजार में रंग बिरंगे गमलों  और कुछ दूसरे सजावटी बर्तनों की आमद हुई है बगीचे के लिए यह बहुत खूबसूरत सौगात है यह फाइबर के बने हुए हैं और अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित खींर रहे हैं कुम्हार जाति के लोग एक लंबे समय से बगीचों के लिए गमले बनाने का काम करते चले आ रहे हैं बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज द्वारा बनाए गए इंटरेस्टिंग के कमरों से कुमार के पारंपरिक रोजगार को जरूर झटका लगेगा अभी प्लास्टिक के गमले काफी महंगे हैं लेकिन एक साथ खरीदी जाने पर इनके साथ भी मोलतोल चल रहा है।
चित्र एवं रिपोर्ट अजामिल