2016 में सार्वजनिक रामलीला ने पहली बार ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से रामलीला का प्रदर्शन किया इसके सफल प्रदर्शन को 10 दिन तक लगातार 8 से 10 हजार लोगों ने प्रतिदिन देखा और सराहा इस रामलीला में लगभग 100 कलाकारों ने मंच और मंच से परे रहकर काम किया इससे रामलीला में राम की भूमिका वरिष्ठ रंगकर्मी कौशिक गौतम और सीता की भूमिका वरिष्ठ रंगकर्मी निकिता गौतम ने निभाई इस रामलीला का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी अजामिल ने किया यहां उसी रामलीला के कुछ दृश्य प्रस्तुत हैं जिसका छायांकन किया है अजामिल ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें