रविवार, 12 मार्च 2017

परिंदे प्लास्टिक युग के

यह परिंदे मैं नई दिल्ली से गुनगुन के लिए खरीद कर लाया था मेट्रो स्टेशन पर एक बुजुर्ग इन्हें जमीन पर सजा कर बेच रहे थे देखने में यह परिंदे असली जैसे लगे बेहद खूबसूरत भारतीय बाजार के लिए इन परिंदों को चाइना ने बनाया है और इसकी कीमत रखी है सिर्फ ₹25 प्रति परिंदा पर्यावरण के रक्षक इन परिंदों को अगर समय रहते बचाया नहीं गया तो आने वाले दिनों में हम बच्चों को प्लास्टिक के परिंदे ही दिखाने को विवश हो जाएंगे पर्यावरण को बचाइए अगर जिंदगी को बचाना है तो प्रकृति के इस खजाने पर हमारे बच्चों का भी अधिकार है ।
आलेख एवं चित्र अजामिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें