मेरी बेटी निकिता ने 12 फरवरी 2018 को सुबह 5 17 मिनट पर एक बहुत ही प्यारे बच्चे को जन्म दिया है यह उपहार पाकर हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है इसके आने के बाद गुनगुन को एक भाई मिल गया है गुनगुन बड़ी मगन है और उसकी तस्वीरें उतारने के लिए उतावली भी विशेष परीक्षण के लिए शिशु को नर्सरी में रखा गया है जैसे ही वह अपनी मां के पास आएगा हम सबके लिए वह पल यादगार पल होगा नाजरेथ अस्पताल की एक दीवार पर लिखा हुआ है कि बच्चे मनुष्य को मिलने वाला सर्वोत्तम वरदान है यह पारितोषिक ईश्वर उन्हें देता है जिसे उस पर बहुत भरोसा होता है उस शिशु की यह तस्वीरें नर्सरी की एक नर्स ने शूट की है हमारे लिए यह भी हमेशा याद रखने वाली बात है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें