गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

कोहरे में डूबा प्रयाग का बरगद घाट

कोहरे वीडियो में बरगद घाट
कोहरे से आच्छादित रही आज इलाहाबाद की सुबह सर्दियों में पहली बार इतना घना कोहरा इलाहाबाद को सफेद चादर में लपेटे रहा मैंने सुबह का कुछ वक्त अपने घर के करीब यमुना तट के पास बरगद घाट पर बिताया बरगद घाट उन लोगों को बहुत पसंद आता है जो शहर के शोरगुल में शांति की तलाश करते हैं यह सच है कि यहां अब वह बरगद नहीं रह गया है जिसके नाम पर इस घाट का नाम रखा गया है यह हनुमान जी का एक मंदिर है और एक और छोटा सा मंदिर है जहां महादेव जी विराजे है लगभग 500 साल पुराना यह मंदिर भक्तों की आस्था के कारण अब तीर्थ में बदल गया है बहुत खूबसूरत जगह है कभी इलाहाबाद आना हो तो बरगद घाट पर जरूर आइए अच्छा लगेगा आपको ।
चित्र और परिचय अजामिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें