**पुस्तक का जन्म उत्सव
**गीत संग्रह
वक्त का मैं लिपिक
काा हुआ विमोचन
इलाहाबाद में जीजीआईसी के मैदान में लगे पुस्तक मेले में देश के सुप्रसिद्ध गीतकार कवि और साहित्यकार यश मालवीय के नए गीत संग्रह वक्त का मैं लिपिक का विमोचन साहित्यकार डॉक्टर राजेंद्र कुमार डॉक्टर ए एस फातमी डॉक्टर अनीता गोपेश डॉक्टर मुश्ताक अली वरिष्ठ कवि हरीश चंद्र पांडे और अजामिल ने संयुक्त रूप से किया लोकभारती द्वारा प्रकाशित इससे काव्य संग्रह मैं शामिल किए गए गीतों की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा यश मालवीय के गीत आज के समाज की सीधी सच्ची तस्वीर पेश करते हैं और हमें अंदर से विषम परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करते हैं यश के गीतों पर हमारी अपनी जिंदगी की सीधी सरल और सहज सुगबुगाहट मौजूद है यश को गीत लिखने की प्रेरणा परंपरा से मिली है उनके पिता उमाकांत मालवीय देश के प्रथम पंक्ति के गीतकारों में रहे यश अपने पिता की तरह ही प्रयोगधर्मी गीतकार हैं शायद इसीलिए वह गीतकारों के भीड़ में अलग दिखाई देते हैं यश ने अपने गीतों के लिए जमीन की तलाश तमाम छोटे बड़े सामाजिक संदर्भों मैं ही की है सबसे बड़ी बात यह है की यश के गीत गाने पर और भी ज्यादा ऊर्जावान हो जाते हैं यश ने अपने गीतों में सच को बड़े बेबाकी से कहा है यश अपने गीतों को अभिव्यक्ति का हथियार मानते हैं और समाज को बदलने के सिलसिले में जरूरी भी इस अवसर पर यश नहीं अपने गीतों का पाठ भी किया इस अवसर पर साहित्यकार उर्मिला जैन महेंद्र राजा जैन शैलेंद्र जय शाश्वत रतन सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार मौजूद रहे इस विषय पर संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ पत्रकार धनंजय चोपड़ा ने किया धन्यवाद ज्ञापन लोक भारती के संचालक स्वामी रमेश ग्रोवर ने किया ।
रिपोर्ट / अजामिल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें