देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय गोपीकृष्ण गोपेश की कुछ छवियां गोपीकृष्ण गोपेश कवि लेखक और बहुचर्चित समर्थ अनुवादक थे उन्होंने रूसी भाषा के बहुत से उपन्यासों का सफल अनुवाद किया था कवि के रूप में उनकी पहचान थी सूर्यकांत त्रिपाठी निराला सुमित्रानंदन पंत महादेवी वर्मा रघुपति सहाय फिराक रामकुमार वर्मा उपेंद्रनाथ अश्क रामस्वरूप चतुर्वेदी डॉ रघुवंश विजयदेव नारायण साही डॉ जगदीश गुप्त माखनलाल चतुर्वेदी जैसे बड़े साहित्यकारों का गोपेश जी को बड़ा आत्मीय सानिध्य प्राप्त था अपने जीवन काल में उन्होंने कुछ वर्ष रूस में रहकर अध्यापन का कार्य किया था इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भी गोपेश जी संपत रहे थे आकाशवाणी इलाहाबाद से भी उनका गहरा संबंध था जहां उन्होंने अनेक यादगार कार्यक्रम बनाए और प्रसारित किए थे।
** अजामिल
शनिवार, 11 नवंबर 2017
साहित्यकार गोपीकृष्ण गोपेश की कुछ दुर्लभ छवियां
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अरे, मेरे हाथ तो खज़ाना लग गया है। गोपेश जी के दुर्लभ चित्र। मैं इन्हें कॉपी कर रहा हूँ। सादर।
जवाब देंहटाएं