बुधवार, 8 नवंबर 2017

TV सीरियल महामना मदन मोहन मालवीय की शूटिंग की कुछ झलकियां

**महामना मदन मोहन  मालवीय के जीवन पर आधारित  TV धारावाहिक  की शूटिंग  हुई इलाहाबाद में

TV चैनल न्यूज़ वर्ल्ड द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय के जीवन पर आधारित विशेष TV धारावाहिक की शूटिंग आज इलाहाबाद में शहर के पुराने मोहल्ले मालवीय नगर में अवस्थित महामना जी के पुश्तैनी मकान से आरंभ हुई इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामनरेश त्रिपाठी न्यायाधीश  और  महामना  जी के  परिवार के  वरिष्ठ सदस्य  गिरधर मालवीय साहित्य संपादक हरिमोहन मालवीय समाजसेवी गणेश दत्त तिवारी रामचंद्र पटेल अजामिल के अलावा महाबला मदन मोहन मालवीय के परिजनों से विस्तार से बातचीत की गई यह फिल्म दिसंबर में रिलीज की जाएगी फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरी टीम को मालवीय नगर मोहल्ले का बहुत सहयोग मिला सभी को इस फिल्म से बहुत आशा है यह फिल्म महामन जी के जीवन के अनेक अनछुए प्रसंगों को सामने लाएगी । इस धारावाहिक का निर्देशन निशीत मल्होत्रा कर रहे हैं कैमरा वर्क रोहित कहां है।

चित्र एवं रिपोर्ट अजामिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें