रविवार, 17 दिसंबर 2017

यह जो है ज़िंदगी चीनी की मिठाई

**यह जो है जिंदगी
चीनी की मिठाई या
चीनी के खिलौने
यह है सड़क पर घूम कर रोटी रोजी कमाने वाले मेहनतकश राजू । ये पेस्टेड चीनी मिठाई के खिलौने बनाकर बच्चों को बेचते है । दिनभर दौड़ते रहने के बाद 3-4 सौ रूपये कमा पाते हैं राजू जिससे उनका परि वार चलता है । दो बेटियां है राजू की । इलाहाबाद के एक पिछड़े इलाके में उनका घर है । रोटी रोज़ी के लिए मुंबई भी गए ।वहां भी यही चीनी मिठाई बेचीं ।600 रूपये तक रोज़ कमाया पर घर के लिए कभी कुछ नहीं बचा सके । उनका कहना है कि पहले के जमाने में बच्चों के बीच यह मिठाई काफी लोकप्रिय थी लेकिन अब लोग अपने बच्चों को चॉकलेट और कोल्डड्रिंक तो महंगा से महंगा दिलवा देते हैं लेकिन यह मिठाई नहीं खिलाते राजू का यह भी कहना है कि वह इस मिठाई को बनाने में पूरी सावधानी बरतते हैं और इसमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला दे जो बच्चों को नुकसान करें उनकी किस मिठाई में चीनी फ्लेवर और नींबू होता है बस यह मिठाई इतने से ही बन जाती है इस मिठाई की सबसे बड़ी बात जो बच्चों को पसंद आती है इस से बनने वाले खिलौने हैं पर अब इसका जमाना भी जा रहा है शायद 1 दिन ऐसा भी आ जाएगा जब यह मिठाई किसी को देखने को भी नहीं मिलेगी और इसे बेचने वाले हजारों मेहनतकश बेरोजगार हो जाएंगे ।
चित्र एवं आलेख / अजामिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें