ये रेडियोग्राम ही है नीचे एक हॅंडल है जिसे खींचने पर नीचे ग्रामोफोन नजर आयेगा .
रेडियो में सबसे पहले जिस कंसोल पर काम किया था वो भी RCA का ही था. करीब 60 डिग्री पर खड़ा हुआ कंसोल. इस पर फेडर गोल घूमने वाले होते थे और हर फेडर पर एक key लगी रहतीँ थी जिसे दायीं तरफ करने से सिर्फ स्टूडियो में सुनाई देता था उस फेडर से जुड़ी मशीन का प्रोग्राम और बायीं तरफ करने से air पर चला जाता था. एक फेडर और key का जोड़ा रिसीविंग सेंटर से आने वाली लाइन का भी होता था . यानी news देने का काम भी announcer को ही करना होता था . इसके बाद इंजीनीयरों ने plan करके कोंसोल अपने हाथ में लिया ताकि इंजीनियर भाइयों की तनख्वाहें बढ़ाने का आंदोलन शुरू किया जा सके .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें