**सावन महीने पर विशेष
** प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक आध्यात्मिक शिव मंदिर /24
** बाबा अखिलेश्वर महादेव
यज्ञ तीर्थ प्रयाग में बाबा अखिलेश्वर महादेव का प्राण प्रतिष्ठित मंदिर तेलियरगंज क्षेत्र में बना हुआ है यह बहुत प्राचीन मंदिर नहीं है लेकिन इसका शिल्प प्राचीन मंदिरों के अनुकरण को दर्शाता है इन दिनों यह मंदिर चिन्मयानंद ट्रस्ट के अधीन है इसका रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी ट्रस्ट ने ही अपने कंधों पर ली हुई है मंदिर में भी भव्य रुप में शिवलिंग स्थापित है मंदिर बहुत खूबसूरत बना है और लाल पत्थर का है इसके खुलने और बंद होने का समय सुनिश्चित है इसलिए अखिलेश्वर महादेव जी के दर्शन सुबह और शाम आरती के समय ही हो पाते हैं चुकी है मंदिर बहुत पुराना नहीं है इसलिए यहां भक्तों की संख्या भी बहुत ज्यादा नहीं है बावजूद इसके लोग आते हैं और यहां समय समय पर पूजा अर्चना और अभिषेक आदि संपन्न करते हैं मंदिर के आसपास का वातावरण बहुत ही सुंदर है और यहां मन की शांति मिलती है शिव भक्तों को इलाहाबाद आने पर इस मंदिर को देखने का पुण्य जरूर प्राप्त करना चाहिए ।
प्रस्तुति : अजालिल
सभी चित्र : विकास चौहान
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017
बाबा अखिलेश्वर महादेव प्रयाग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें