शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

जय बम भोले महादेव प्रयाग

**सावन महीने पर विशेष
** प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक आध्यात्मिक शिव मंदिर / 23
** जय बम भोले महादेव
यज्ञ तीर्थ प्रयाग के शिव मंदिरों की लंबी श्रंखला में खुल्दाबाद चौराहे से हिम्मतगंज की ओर जाने मार्ग पर प्राण प्रतिष्ठित जय बम भोले महादेव का लगभग 300 वर्ष पुराना शिव मंदिर अपने सुंदर अलंकरण के लिए पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस मंदिर की बाहरी और अंदर की दीवारों पर शिवभक्त शिल्पकारों ने पत्थर पर अपनी श्रद्धा के रूप में अपनी आत्मा ही शिव को अर्पित कर दी है पत्थर पर उकेरे गए शिल्प मैं बहुत ही सुंदर देवी देवताओं को तो प्रतिष्ठित किया ही गया है  सप्तरिषि भी अति सम्मान के साथ दीवारों पर मौजूद हैं अनेक धार्मिक प्रसंगों की गाथाओं को कहती पत्थर पर अनेक चित्र श्रंखला भी यहां देखने को मिलती है कहा जाता है कि 300 वर्ष पूर्व भगवान शिव को उनके शिवलिंग स्वरूप में इस मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठित किया गया था यह शिवलिंग बहुत ही सुंदर है और लगातार शिव भक्तों के पूजन अर्चन से इसका स्वरूप दिनोंदिन निखरता जा रहा है वही यह भी है कि इतनी प्राचीन मंदिर को सहेजने की ओर समाज और शिवभक्तों मैं कोई उत्साह नहीं दिखाई देता यह दुखद है मंदिर के आसपास अतिक्रमण करके लगातार दुकान में लगाई जा रही है और मंदिर के तीनों तरफ ऊंचे ऊंचे मकान बन रहे हैं जिसके कारण मंदिर के मान-सम्मान और गरिमा को धक्का पहुंच रहा है कुछ भक्त यहां अभी भी पूजा अर्चना और आरती करते हैं जिससे मान मर्यादा बची हुई है लोग सोच भी नहीं सकते की बाबा बम भोले महादेव का यह मंदिर एक ऐसी धरोहर है जिसमें प्राचीन प्रयाग की झलक को देखा जा सकता है ।
** प्रस्तुति ; अजामिल
** सभी चित्र : विकास चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें