एक था गधा उर्फ अलादाद खां , इलाहाबाद में हुई शरद जोशी के नाटक -एक था अलादाद खां -की प्रस्तुति । एक धांसू प्रोडक्शन । हास्य व्यंग और हास्यास्पद हास्य से लबरेज़ । रंगकर्मियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुकरणीय प्रस्तुति । निर्देशक और कलाकारों को बधाई । 370 कम 400 लोगो ने नाटक देखकर कहा -- वाह ।क्या बात है । छाया :अजामिल
इस नाटक की बात ही निराली है
जवाब देंहटाएं