माघ मेला से वापसी
प्रयाग का प्रतिवर्ष लगने वाला माघ मेला सिमट गया लाखो स्नानार्थी गंगा स्नान करके अपने अपने घरों की ओर वापस लौट गए आस्था की गठरी उनके सर पर थी यह सभी गंगा भक्त गाते बजाते हंसते खिलखिलाते चले जा रहे थे इनका उत्साह देख कर लगा की गंगा के प्रति इनकी श्रद्धा और विश्वास को दुनिया की कोई ताकत कम नहीं कर सकती ।
फोटो अजामिल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें