रविवार, 26 फ़रवरी 2017
अंजुमन प्रकाशन इलाहबाद से प्रकाशित होकर मेरा पहला काव्य संग्रह आ गया है। इसके पूर्व मेरी कविताएं कई राष्ट्रीय स्तर के संकलनों में प्रकाशित हो चुकी हैं। पत्र पत्रिकाओं में भी छपी है लेकिन स्वतंत्र रूप से यह पहला संग्रह है। इसकी भूमिका जानेमाने चर्चित वरिष्ठ कवि यश मालवीय ने लिखी है। संग्रह में 52 कविताएं हैं ।मेरे लिए यह बहुत ख़ुशी का मौका है ।ये घर में बेटी के जन्म जैसा है ।मुझे गर्व है क़ि इस संग्रह का आवरण मेरे कवि चित्रकार मित्र रोहित रुसिया ने बनाया है। और मेरे मित्र वीनस ने इसे बड़े मन से प्रकाशित किया है। इस अवसर पर आपका स्नेह और आशीष मुझे हौसला देगा। प्रतीक्षा है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें