सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

बाबूजी खुश है

80 साल की उम्र में पहुंचे बाबूजी हर तरह से अपने को खुश रखने की कोशिश करते हैं कभी कभी मन उदास होता है तो कहते हैं कि बहुत जी लिया और कभी-कभी उत्साह से भर जाते हैं तो पुरानी बातों को याद करते हुए बच्चों से खुश होते हैं ईश्वर चर्चा उन्हें अच्छी लगती है शरीर को संभाले हुए हैं ताकि जाने की बेला तक कहीं कुछ ऐसा ना हो जिससे बच्चों को तकलीफ हो बहुत प्यारी सी हंसी है उनकी सब को प्यार करते हैं कोई नहीं आता तो चुपचाप रहकर मौन रहने का आनंद उठाते हैं बुरा न सोचते हैं न किसी का बुरा करते हैं निश्चल हैं इसलिए सब उनका आदर करते हैं ।
आलेख एवं फोटो अजामिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें