पिछले दिनों idea 4g के विज्ञापन की निर्माण प्रक्रिया के दौरान बजे शूटिंग में एक कलाकार की हैसियत से शामिल होने का अवसर मिला इस मौके पर मैंने कुछ तस्वीरें उतारी यह शूटिंग श्रृंगवेरपुर इलाहाबाद में गंगा नदी के तट पर हुई यह बहुत ही खूबसूरत और सुरम्य स्थान है यह विज्ञापन दो करोड़ की लागत से बना था और इस में इलाहाबाद के कुछ कलाकारों ने भाग लिया था इस शूटिंग की यादें हमारे लिए अविस्मरणीय है ।
सभी चित्र व आलेख अजामिल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें