प्रयाग में होने वाला माघ मेला बड़े मनोरम दृश्य से भरा होता है जिस तरफ देखिए उत्सव ही उत्सव दिखाई देता है चारो तरफ लोग ही लोग होते हैं कहीं भंडारे चल रहे होते हैं तो कहीं पंटून पुल से होकर लोगों का आना जाना लगा रहता है यह एक ऐसा मेला होता है जिसमें इलाहाबाद और इलाहाबाद के आसपास के लोग तो एकत्र होते ही हैं देशभर से लोग माघ माह में विशेष पूजन अर्चन और कल्पवास के लिए आते हैं ।
आलेख एवं फोटो अजामिल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें