रविवार, 26 फ़रवरी 2017

आर.के.टंडन की छायाचित्र प्रदर्शनी कायनात इलाहाबाद के निराला सभागार में अवस्थित आर्ट गैलरी में प्रोफेसर आर.के.टंडन के वाइल्ड लाइफ़ पर आधारित छायाचित्रों की प्रदर्शनी कायनात लगाई गई। इस संग्रह में भरतपुर में आनेवाली देशी विदेशी चिडियों की जीवन चर्या को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर जुटे छायाकारों ने आर.के.टंडन के चित्रों की प्रसंशा की और कहा क़ि वाइल्ड लाइफ़ फोटोग्राफी एक मुश्किल साधना है जिसे ध्यान और धैर्य से ही साधा जा सकता है। काम का जूनून कमाल का होना चाहिए। चिड़ियाँ बड़ी मुडी होती हैं। छायाकार ने इसे बखूबी पेश किया किया है।आर.के.टंडन शौकिया छायाकार हैं। लेकिन काम में प्रोफिलिज्म के पक्षधर है। ये इनकी तीसरी छायाचित्र प्रदर्शनी है। इस आयोजन में जाने माने चित्रकार अजय जेटली का सहयोग मिल जाने से प्रदर्शनी की प्रस्तुति जानदार हो गई। लेख व छाया :अजामिल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें