उसका प्यार का नाम गुनगुन है लेकिन असली नाम अंतरा कौशिक है गुनगुन को डांस का बहुत शौक है 5 साल की हैं लेकिन इस्कॉन के बड़े मंच पर गुनगुन ने बहुत अच्छी प्रस्तुतियां दी हैं कृष्ण और राधा कि उसने यादगार भूमिकाएं निभाई है गुनगुन डॉक्टर बनना चाहती हैं लेकिन कहीं भी संगीत सुनाई दे जाता है तो उसका पैर थिरकने लगता है
फोटो अजामिल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें