दुर्गा पूजा 2017 की कुछ तस्वीरें इलाहाबाद में दुर्गा पूजा पंडालों की साज सज्जा मैं लगातार परिवर्तन हो रहे है इस साल मैंने 8 से 10: दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया और मैंने पाया की 70 और 80 के दशक में दुर्गा पूजा पंडालों में जो आध्यात्मिकता की सुगंध मिलती थी वह लगभग 2017 तक आते-आते पूरी तरह से गायब होने के कगार पर है दुर्गा पूजा पंडालों की सजावट में बजे कुछ जगहों पर नयापन लगा उस नयेपन की कुछ तस्वीरें मैंने क्लिक की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें