**सावन माह पर विशेष
** प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक आध्यात्मिक शिव मंदिर/27
** बाबा शम्भूनाथ महादेव
जिन्हें भोग में पसन्द है चाईनीज़ फ़ास्ट फ़ूड
यज्ञ तीर्थ प्रयाग मैं शिव महिमा अपरंपार है यहा शिवं भक्तों की उंगली पर नाचते हैं जयकारों के साथ भक्त उन्हें जिस नाम से भी पुकार ले भगवान को वही नांम स्वीकार होता है शिव यहां भक्तों की मस्ती और भक्ति दोनों में घुले मिले हैं प्रयाग में शिव भक्तों के सखा है यहां भक्तों ने शिव का इतना मानवीय करण किया है कि शिव के देवत्व गुण भक्तों के अति साधारण गुणों में बदल गए हैं प्रयाग के अतरसुइया क्षेत्र में बाबा शंभू नाथ महादेव का 200 बरस पुराना मंदिर है भक्तों ने इसके जीर्णोद्धार के समय इस मंदिर के परिसर को थोड़ा और बड़ा कर दिया है नया निर्माण नया दिखाई देता है और पुराने निर्माण में बाबा शंभू नाथ महादेव की धमक और गमक दोनों की भक्तों को अनुभूति होती है बाबा शंभू नाथ महादेव के भक्त इतने भोले भाले हैं कि अपने सभी अच्छे बुरे कार्यों के लिए बाबा को ही जिम्मेदार ठहराते हैं डंके की चोट पर बिना डरे कहते हैं क़ि हमसे कुछ ना कहो जो बाबा कराएं वही हम किया गलत सही बाबा से पूछो । अच्छी बात यह है कि अतरसुइया क्षेत्र के वाशिंदे पूरी श्रद्धा से यह मानते हैं कि बाबा लोकतांत्रिक तरीके से उनके जीवन को चला रहे है । बाबा शंभू नाथ महादेव का कोई भक्त बाबा से डरता नहीं बल्कि पूरे मनोभाव से उन्हें हड़का कर अपनी बात मनवा लेता है बाबा शंभू नाथ महादेव के भक्त बहुत जिद्दी है जो भगवान को बहुत पसंद है । भक्तों ने पिछले कई वर्षों की अथक साधना के बाद यह जान लिया है कि बाबा शंभू नाथ महादेव को चाइनीस फास्ट फूड बहुत पसंद है वर्ष में दो बार इस मंदिर के आस-पास बाबा शंभू नाथ महादेव का भव्य भंडारा होता है लगभग 10000 आदमी यहां बाबा के भोग लगे चाइनीस फास्ट फूड चाउमीन पास्ता मोमोज बर्गर और न जाने कितने व्यंजनों का भंडारा खाते हैं यही तो मजेदार बात है कि यहां आकर पता चलता है कि केवल महादेव जी की इच्छा ही नहीं चलती यहां पर भक्तों की इच्छा चलती है जो खिलाया जा रहा है भगवान आप भी वही खाओ। क्या बात है भगवान और भक्त का ऐसा प्रेम दुनिया में कहीं और देखने में नहीं आता बाबा शंभू नाथ महादेव अपनी भक्तों की उंगली पर नाच कर बहुत प्रसन्न है इलाहाबाद का यह अकेला मंदिर है जिसने शिव भक्ति की परंपरा को पूरे मान सम्मान के साथ आधुनिकता के रंग में रंग दिया है और शिव भक्ति को जरा भी चोट नहीं पहुंचाई है भगवान और भक्त का यहां अनोखा रिश्ता देखने में आता है यह मंदिर बैठक बाज़ों का प्रिय अड्डा भी है मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर यहां लोग बड़े-बड़े झूठे सच्चे फैसले ले लेते हैं और बाबा शम्भू नाथ महादेव मुस्कुराते रहते है । कभी प्रयाग आना हो तो बाबा शंभू नाथ महादेव के दर्शन अवश्य कीजिए जिंदगी में मौज मस्ती करने का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।
** प्रस्तुति / अजामिल
** सभी चित्र / विकास चौहान
गुरुवार, 21 सितंबर 2017
बाबा शंभू नाथ महादेव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें