रविवार, 3 सितंबर 2017

बाबा कामेश्वर महादेव

**सावन माह पर विशेष
** प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक आध्यात्मिक शिव मंदिर/28
**बाबा कामेश्वर महादेव
यज्ञ तीर्थ प्रयाग के अतरसुइया क्षेत्र में लगभग 300 वर्ष पुराना बाबा कामेश्वर महादेव का मंदिर विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठित है यह मंदिर पहले बहुत छोटा सा था लेकिन समय के साथ शिव भक्तों ने इस मंदिर का पुनरुद्धार कराया आज यह मंदिर बेहद  आत्मीय भव्यता को प्राप्त कर चुका है मंदिर मै बाबा कामेश्वर महादेव शिवलिंग स्वरुप में विराजमान है इस मंदिर के भव्य स्वरूप के बारे में लोग एक कहानी सुनाते हैं उनके अनुसार बाबा कामेश्वर महादेव के पुराने मंदिर पर असावधानीवश एक ट्रक चढ़ गया था जिसके कारण यह मंदिर काफी टूट फूट गया इस घटना के बाद शिवभक्त ट्रक ड्राइवर इतना घबरा गया कि उसने जैसे तैसे पैसा इकट्ठा करके अपने ही ट्रक में भरकर हजारों ईंटें लाकर कामेश्वर महादेव के चरणों में डाल दी उसके बाद तो तमाम शिव भक्तों ने मिलकर इस मंदिर का फिर से निर्माण करा दिया आज इस मंदिर के साथ उस शिवभक्त ड्राइवर की याद जुड़ी हुई है कहते हैं कि बाबा कामेश्वर महादेव सबका काम पर आने वाले महादेव है इसीलिए आसपास की घनी बस्तियों रहने वाले सभी धर्मों के लोग इस मंदिर की दहलीज पर अपना सर झुकाते हैं यह मंदिर साझी संस्कृति का प्रतीक है हजारों बार मुस्लिम महिलाओं को यहां हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखा गया है ठीक वैसे ही जैसे हिंदू मजारो पर पहुंचकर पीर के सामने सर झुकाते है । दुख इस बात का है कि इतने खूबसूरत मंदिर के आसपास दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है और लगातार इस अतिक्रमण में विस्तार होता ही जा रहा है किसी शिवभक्त को इसकी चिंता नहीं है इस अतिक्रमण से आने जाने में शिव भक्तों को कठिनाई होती है पर इस ओर कोई ध्यान नहीं देता ।
**प्रस्तुति  अजामिल
**सभी चित्र / विकाज़ चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें