रविवार, 3 सितंबर 2017

बाबा हर हर महादेव प्रयाग

**सावन माह पर विशेष
** प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक आध्यात्मिक शिव मंदिर/29
××बाबा हरहर महादेव
यज्ञ तीर्थ प्रयाग के पुराने मोहल्ले गंगा दास चौक में बाबा हर हर महादेव का लगभग 150 वर्ष पुराना शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठित है इस मंदिर की महिमा यह है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इसी स्थान पर बैठ कर अंग्रेजी हुकूमत से संघर्ष की योजनाएं बनाते थे और कहीं जाने से पूर्व हर हर महादेव का विशेष पूजन अर्चन करते थे ताकि उन्हें अपने उद्देश्य में सफलता मिले गंगा दास चौक से निकलने से पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हर हर महादेव का नारा लगाते थे इसी के चलते इस मंदिर का नाम आजादी के बाद बाबा हर हर महादेव का मंदिर पड़ गया इस मंदिर में भगवान शिव शिवलिंग स्वरुप में उपस्थित है स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े होने के कारण इस मंदिर का महत्व बहुत है लेकिन इस संदर्भ को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया प्राचीन शिल्प में बने इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है शिवलिंग बहुत सुंदर है और क्षेत्र के हजारों लोगों के शिव आस्था का केंद्र है वर्ष में कुछ कार्यक्रम यहां संपादित होते हैं कुछ शिवभक्त यहां अभिषेक आदि भी करते हैं भक्तों का कहना है कि यहां प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग स्वरूप शिव भक्तों को आनंद देने वाले हैं मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले हैं यह मंदिर भक्तों के वैध-अवैध कब्जे से घिरा हुआ है मुझे तक आने का रास्ता पतली पतली गलियों से है इसलिए दूरदराज के शिवभक्त यहां बहुत कम पहुंचते हैं परंतु इस मंदिर की महिमा कम नहीं है लोगों का मानना है कि स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन मैं यहां प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग स्वरूप शिव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दिलों में उत्साह का संचार करते थे और उन्हें देश भक्ति की प्रेरणा देते थे ।
** प्रस्तुति अजामिल
**सभी चित्र विकास चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें