मंगलवार, 26 सितंबर 2017

कटरा वाली काली मां

**नवरात्र विशेष / 7 प्रयाग के सुप्रसिद्ध चमत्कारिक सिद्धपीठ देवी मंदिर

**कटरावाली काली मा

यज्ञतीर्थ प्रयाग के पुराने मोहल्ले कटरा के मुख्य बाजार में काली मां का लगभग 300 साल पूर्व प्राण प्रतिष्ठित अति प्राचीन मंदिर अवस्थित है । इस मंदिर में काली मां का स्वरूप एक अलग ही मनोहारी सौंदर्य से दमक रहा है और मां करुणा और दया से भरी बहुत शांत दिखाई दे रही हैं। काली मां के वस्त्र विन्यास भी बिल्कुल अलग तरह के हैं । लगातार पूजन-अर्चन के कारण काली मां का यह मंदिर दिव्य प्रतीत होता है । मंदिर परिसर में मीठे जल का एक कुआं भी बना हुआ है । मंदिर के पीछे की ओर अति प्राचीन पीपल का पेड़ भी है  । कटरा की यह काली मा सिद्ध  ऊर्जावान  देवी है । भक्तों का विश्वास है कि  मां से कुछ भी मांग लेने पर  वह पूर्ण हो जाता है । काली पूजा के समय  यहां  भक्तों की  काफी भीड़ होती है । सभी धर्मों के लोग  यहां सर झुकाने के लिए आते हैं ।

प्रस्तुति /अजामिल

सभी  चित्र / विकास चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें