××नवरात्रि विशेष /9 प्रयाग के सुप्रसिद्ध चमत्कारिक सिद्धपीठ देवी मंदिर
××मसूरियन माई का मंदिर××
यज्ञतीर्थ प्रयाग के कीटगंज मोहल्ले के आखरी छोर पर कैंट एरिया में लगभग 200 साल पूर्व मंसुरियन माई का मंदिर प्राण प्रतिष्ठित किया गया था । जीर्णोद्धार के बाद यह मंदिर खूबसूरत मंदिर बनवा दिया गया है । मंसुूरियन माई सिद्ध देवी है जिनका मंदिर इलाहाबाद के पीपल गांव में अवस्थित है । यह मंदिर माई के भक्तों ने अपनी श्रद्धा से स्थापित करवाया है । देवी पर्वों पर यहां काफी भीड़ होती है । माई के भक्त पीपल गांव स्थित मंसुूरियन मंदिर में बलि चढ़ाते हैं लेकिन इस मंदिर में बलि नहीं चढ़ाई जाती । प्रयाग में मंसुरियन माई के मंदिर की महिमा है और लोग बड़ी संख्या में यहां दर्शन के लिए आते हैं ।
प्रस्तुति / अजामिल
सभी चित्र / विकास चौहान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें