सोमवार, 25 सितंबर 2017

भारद्वाज मां काली मंदिर प्रयाग

** नवरात्र विशेष / 6  प्रयाग की विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ चमत्कारिक देवी मंदिर

**भरद्वाज काली मंदिर**

यज्ञतीर्थ प्रयाग में सन 1826 में भरद्वाज आश्रम के समीप एक सौदागर ने सपने में मिले आदेश का पालन करते हुए मां काली का एक छोटा सा मगर दिव्यता का प्रतीक अति सुंदर मां काली का मंदिर प्राण प्रतिष्ठित करवाया था । इस काली धाम में मां काली की प्रतिमा बड़ी ही मनमोहनी है । भक्त मां की ओर देखते ही रह जाते हैं । इसी छोटे से परिसर में मां दुर्गा भी मां काली के सानिध्य में उपस्थित है । मंदिर की सुरक्षा  बंगाली समाज के लोग करते हैं इसलिए यहां प्रतिदिन विधि विधान के साथ मां काली का पूजन अर्चन होता है । दूर दराज से जो भी भरद्वाज आश्रम में भरद्वाज जी के दर्शन के लिए पहुंचता है वह भरद्वाज माकाली के चरणों में मस्तक झुकाना नहीं भूलता । यहां की काली पूजा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भक्तों द्वारा की जाती है । इस मंदिर में घुसते ही एक आध्यात्मिक सुगंधा आप को चारों ओर से घेर लेती है और आप अपने आप मां को समर्पित हो जाते है। ं मां काली मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली देवी है और उन के सानिध्य में भय का नहीं बल्कि भक्ति का संचार होता है ।

** प्रस्तुति अजामिल

सभी चित्र विकास चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें