××नवरात्रि विशेष / 8 प्रयाग के सुप्रसिद्ध चमत्कारिक सिद्धपीठ देवी मंदिर
++भावा पर वाली
मां काली**
यज्ञतीर्थ प्रयाग के मोहल्ले भावापुर में मां काली की लगभग 200 बरस पुरानी बहुत सुंदर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठित है ..। किसी समय में यह मंदिर बहुत छोटा सा हुआ करता था । आज यह मंदिर विशाल हो गया है और यहां आने वाले भक्तों की संख्या पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गई है । यहां मां काली की प्रतिमा जागृत है । कुछ देर मां काली की ओर देखने पर मां की सम्मोहननी शक्ति भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है और भक्ति भाव से पूर्ण करती है । मां काली की प्रतिमा दया ममता और करुणा से भरी हुई है । भक्तों का मानना है कि मां के समक्ष नतमस्तक होने मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होती है । इस मंदिर में एक पुराना कुआं भी है जिसमें आज भी मीठा जल मौजूद है । पीपल का एक पेड़ भी है । एक छोटा सा आंगन है जहां अनुष्ठान आदि संपन्न होते हैं । यह काली मां का मंदिर प्रयाग में लोकप्रियता के शिखर पर है । बड़ी संख्या में लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं और मां का सानिध्य सुख प्राप्त करते हैं । **प्रस्तुति / अजामिल **सभी चित्र/ विकास चौहान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें