** सावन महीने पर विशेष
** प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक आध्यात्मिक शिव मंदिर / 20
**बाबा महादेव की कचहरी
यज्ञ तीर्थं प्रयाग शिव कोटी क्षेत्र विगत 500 वर्षों से शिवभक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा है गंगा किनारे होने के कारण यहां बड़ी संख्या में देश विदेश के देशभक्त हाथी रहे हैं बताया जाता है कि एक समय था जब इस क्षेत्र पर भक्तों ने करोड़ों की संख्या में शिवलिंगों की स्थापना की थी इसी के चलते क्षेत्र का नाम शिवकोटि पड़ गया बाद में जब यहां कई बड़े शिव मंदिरों की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा हो गई तब यह पूरा क्षेत्र ही शिवकुटी कहने लगा इस क्षेत्र में शिवलिंगों की संख्या तो अब करोड़ों में नहीं है लेकिन पुरानी स्मृतियों को बनाए रखने के लिए यहां शिव भक्तों ने बाबा महादेव कि कचहरी की स्थापना जरूर कर दी है इस कचहरी में 1000 के आसपास शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठित है शिवभक्त इनकी प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हैं और यह मानते हैं कि बाबा महादेव की कचहरी में किसी शिवभक्त की कोई समस्या आती है तो उसका फौरन निराकरण होता है बाबा महादेव की कचहरी अपने आप में भक्तों की अनूठी कल्पना है ऐसा मंदिर दुनिया में अकेला मंदिर है जहां इतनी बड़ी संख्या में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठित किए गए हैं शिवभक्त इस मंदिर को न्याय का केंद्र मानते हैं और उनका विश्वास है कि यहां पर बाबा महादेव एक ऐसी उर्जा के रूप में उपस्थित है जिनके आगे असत्य ठहर ही नहीं सकता नेपाल से शिवभक्त बाबा महादेव की कचहरी मैं अपनी समस्याएं लेकर आते हैं पूजा अर्चना और अनुष्ठान संपन्न करते हैं तथा समस्याओं का निराकरण प्रार्थना करते हैं बाबा महादेव की कचहरी एक अद्भुत मंदिर है जो सभी शिव भक्तों को अपनी ओर खींचता है यह भक्तों की श्रद्धा और आस्था का एक ऐसा उदाहरण है जो समाज में न्याय की सुचिता की स्थापना करता है ।
**प्रस्तुति : अजामिल
** सभी चित्र ‘ विकास चौहान
सोमवार, 4 सितंबर 2017
बाबा महादेव की कचहरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें