गुरुवार, 21 सितंबर 2017

मां कल्याणी देवी प्रयाग

**नवरात्र विशेष/ 2

प्रयाग के सुप्रसिद्ध चमत्कारिक देवी सिद्ध पीठ

** मां कल्याणी देवी**

यज्ञ तीर्थ प्रयाग के पुरानी इलाहाबाद मे प्राण प्रतिष्ठित मां कल्याणी देवी सिद्ध पीठ देवी भक्तों में सर्वाधिक लोकप्रिय है । यह मंदिर तकरीबन 200 बरस पहले प्रयाग आए किसी साधु द्वारा अपने बहुत छोटे से स्वरूप में स्थापित किया गया था । उस समय क्षेत्रीय देवी भक्त सुबह शाम पूजा अर्चना किया करते थे । यमुना तट इस मंदिर से थोड़ी ही दूर पर था । यहां का वातावरण प्राकृतिक और मनोरम था । आगे चलकर जब इस मंदिर के सेवक साधु पंचतत्व में लीन हो गए तब आगे बढ़कर देवी भक्तों ने इस मंदिर की सेवा और देवी मां की अर्चना की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली ।आज मंदिर पूरे विधि विधान के साथ एक बड़े परिसर के ऊपर पूरी भव्यता के साथ स्थापित है और इसकी कीर्ति देश-विदेश तक है । मां कल्याणी अपने भक्तों का कल्याण करती चली आ रही है । नवरात्र और कुछ अन्य पर्वों पर यहां कई कई दिनों मेला लगता है । और  लाखों देवी भक्त दर्शन के लिए यहां आते है ।ं कल्याणी देवी पार्क में प्रवचन होता है । मां कल्याणी के भक्त प्रतिदिन अपनी मन्नतें पूरी हो जाने के बाद नए नए रूपों में महा कल्याणी का श्रंगार करते हैं  । स्त्रियां मां कल्याणी के सानिध्य के लिए प्रतिदिन मंदिर परिसर में आकर भजन कीर्तन करती हैं । कहते हैं कि यह वह शक्तिपीठ है जहां कुछ भी मांग लिया जाए देवी मां बड़ी उदारता से । अपने भक्तों को दे देती हैं । नवरात्र के इस अवसर पर मां कल्याणी मंदिर पर आने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ  है । और तमाम धार्मिक अनुष्ठाना संचालित हो रहे हैं  । मुंडन कनछेदन से लेकर शादी विवाह के लिए वचन् वद्ध होने तक की रवायतें यहां पर देवी मां के चरणों में संपन्न हो रही है ।

**अजामिल

**सभी चित्र विकास चौहान ं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें